हनुमान मंदिर पर विपक्ष ने जताया समर्थन, सदन की बैठक में सर्वसम्मति से मिलेगी वैधानिक मंजूरी

हनुमान मंदिर में भक्त
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
जयप्रकाश ने बताया कि सर्वदलीय बैठक में विपक्ष के पार्षदों ने भी इस प्रस्ताव पर सहमति जताई है। अब इस संबंध में बुधवार को प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। इसके बाद इसे बृहस्पतिवार को होने वाली सदन की बैठक में सर्वसम्मति से पास कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि एक दिन पहले महापौर ने मंदिर को निगम की ओर से वैधानिक मंजूरी देने की बात कही थी। इसके लिए एक दिन पहले निगम अधिकारियों के साथ चर्चा भी की गई थी, जिसके बाद अंतिम चर्चा विपक्ष के साथ होनी थी। अब मंदिर को वैधानिक मंजूरी देने के लिए सिर्फ एक सदन की बैठक की दूरी रह गई है।
हालांकि, दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने मंदिर निर्माण को अवैध बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पीडब्ल्यूडी का कहना है कि मंदिर निर्माण की वजह से चांदनी चौक पुनर्निमार्ण में बाधा उत्पन्न होगी। चांदनी चौक के 1.3 किलोमीटर पैदल पथ के मरम्मत व निर्माण की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी की है।