फेसबुक पर विकास और मुजम्मिल करेंगे ‘मेरा भारत महान’ पुस्तक का विमोचन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sat, 16 Jan 2021 11:17 PM IST
विकास और मुजम्मिल
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
अब जल्द ही वह फेसबुक पेज पर मेरा भारत महान पुस्तक का विमोचन करेंगे। मेरा भारत महान के संस्थापक विकास राज और मुजम्मिल मन्नान ने बताया कि पाठकों को एक अच्छे कंटेंट का फायदा मिल सके जो वे आज इंटरनेट पर खोजते हैं।
दरअसल, विकास और मुज़्ज़म्मिल का सपना है कि वो “मेरा भारत महान” के जरिए देश को लोगों को इंटरनेट पर अच्छी सामग्री उपलब्ध कराएं। बता दें कि उन्होंने अपने इस फेसबुक पेज के जरिए कोरोना महामारी में बहुत से लोगों की मदद की है।
कोरोना महामारी के चलते दुनियाभर में जब लॉकडाउन लगा हुआ था, तब विकास राज की नजर अमेरिका के एक फेसबुक पेज “यूएसए टुडे पोर्टल” पर पड़ी। इस चैनल पर यूएसए में क्या हो रहा है, किसे किसी चीज की जरूरत है और किसी को कुछ दिक्कत तो नहीं हो रही है…इसी तरह की सामग्रियां थीं।
उसी के तर्ज पर मेरा भारत महान पेज में किसने किसकी मदद की, लोगों को किस चीज की जरूरत है। इन सबसे जुड़े कंटेंट को पोस्ट किया गया, जिसके चलते यह बेस्ट कंटेंट पेज में से एक बन गया।
ऐसे में देखते-देखते इस फेसबुक पेज से 10 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स जुड़ गए। इससे विकास और मुजम्मिल बहुत खुश हुए और चार और लोगों को अपने साथ जोड़ा। अगस्त में मेरा भारत महान चैनल से 11 मिलियन फॉलोवर्स और जुड़ गए।