अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Updated Thu, 31 Dec 2020 10:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
दिल्ली दंगा मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने जेएनयू के पूर्व छात्रनेता उमर खालिद के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। अपराध शाखा ने उमर खालिद दंगे भड़काना, दंगों की साजिश रचना, देश विरोधी भाषण देने के अलावा कई धाराओं में करीब 100 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया है। इसमें कहा गया है कि आठ जनवरी 2020 को शाहीन बाग में उमर खालिद, खालिद सैफी और ताहिर हुसैन ने दंगों की साजिश रचने के लिए बैठक की थी।
उमर खालिद कई राज्यों में प्रदर्शनों में हुआ था शामिल दिल्ली पुलिस ने आरोप लगाया है कि एंटी सीएए प्रदर्शन करवाने के लिए खालिद ने कई राज्यों का दौरा किया। उसने भड़काऊ भाषण देकर लोगों को भड़काया। वह मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार और महाराष्ट्र में हो रहे सीएए विरोधी प्रदर्शनों में शामिल हुआ था। पुलिस का आरोप है कि उमर खालिद ने वहां अपने भड़काऊ भाषणों से लोगों को हिंसा के लिए भड़काया था। जिन राज्यों में खालिद गया, उसके लिए उसे आने-जाने और ठहरने का इंतजाम प्रदर्शनकारियों के कर्ताधर्ताओं द्वारा किया गया था।
आरोप पत्र में नया नाम आया सामने दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दंगों की जांच के आधार पर उमर खालिद के साथ-साथ एक नए नाम का भी खुलासा किया है। आरोप पत्र में कहा गया है कि राहुल राय नामक एक शख्स ने दिल्ली सपोर्टर प्रोटेस्ट व्हाट्स एप ग्रुप बनाया गया था। इसके जरिये भी हिंसा की योजना बनाई गई और विरोध प्रदर्शन किए गए।
सीएए के विरोध में प्रदर्शनों के बाद हुई थी हिंसा दिल्ली पुलिस का आरोप है कि राजधानी में सीएए के विरोध प्रदर्शनों के बाद हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में दंगे हुए थे, जिनमें 53 लोग मारे गए थे और 200 से ज्यादा जख्मी हुए थे। इनमें सरकारी व निजी संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचाया गया था। इन दंगों की जांच दिल्ली पुलिस, अपराध शाखा, स्पेशल सेल की है। स्पेशल सेल काफी पहले पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन, इशरत जहां समेत करीब 15 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर चुका है। वहीं ईडी ने भी ताहिर हुसैन पर धन शोधन का मामला दर्ज कर जांच के बाद आरोप पत्र दाखिल किया था।
दिल्ली दंगा मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने जेएनयू के पूर्व छात्रनेता उमर खालिद के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। अपराध शाखा ने उमर खालिद दंगे भड़काना, दंगों की साजिश रचना, देश विरोधी भाषण देने के अलावा कई धाराओं में करीब 100 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया है। इसमें कहा गया है कि आठ जनवरी 2020 को शाहीन बाग में उमर खालिद, खालिद सैफी और ताहिर हुसैन ने दंगों की साजिश रचने के लिए बैठक की थी।
उमर खालिद कई राज्यों में प्रदर्शनों में हुआ था शामिल
दिल्ली पुलिस ने आरोप लगाया है कि एंटी सीएए प्रदर्शन करवाने के लिए खालिद ने कई राज्यों का दौरा किया। उसने भड़काऊ भाषण देकर लोगों को भड़काया। वह मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार और महाराष्ट्र में हो रहे सीएए विरोधी प्रदर्शनों में शामिल हुआ था। पुलिस का आरोप है कि उमर खालिद ने वहां अपने भड़काऊ भाषणों से लोगों को हिंसा के लिए भड़काया था। जिन राज्यों में खालिद गया, उसके लिए उसे आने-जाने और ठहरने का इंतजाम प्रदर्शनकारियों के कर्ताधर्ताओं द्वारा किया गया था।
आरोप पत्र में नया नाम आया सामने
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दंगों की जांच के आधार पर उमर खालिद के साथ-साथ एक नए नाम का भी खुलासा किया है। आरोप पत्र में कहा गया है कि राहुल राय नामक एक शख्स ने दिल्ली सपोर्टर प्रोटेस्ट व्हाट्स एप ग्रुप बनाया गया था। इसके जरिये भी हिंसा की योजना बनाई गई और विरोध प्रदर्शन किए गए।
सीएए के विरोध में प्रदर्शनों के बाद हुई थी हिंसा
दिल्ली पुलिस का आरोप है कि राजधानी में सीएए के विरोध प्रदर्शनों के बाद हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में दंगे हुए थे, जिनमें 53 लोग मारे गए थे और 200 से ज्यादा जख्मी हुए थे। इनमें सरकारी व निजी संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचाया गया था। इन दंगों की जांच दिल्ली पुलिस, अपराध शाखा, स्पेशल सेल की है। स्पेशल सेल काफी पहले पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन, इशरत जहां समेत करीब 15 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर चुका है। वहीं ईडी ने भी ताहिर हुसैन पर धन शोधन का मामला दर्ज कर जांच के बाद आरोप पत्र दाखिल किया था।