दिल्ली सरकार अपने स्कूलों के छात्रों को छह महीने तक देगी मुफ्त राशन के पैकेट

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Updated Tue, 29 Dec 2020 07:22 PM IST
केजरीवा ने बांटे राशन किट
– फोटो : एएनआई
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण स्कूलों के मार्च से बंद होने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। पटपड़गंज में एक सरकारी स्कूल में सूखा राशन बांटने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा, ‘जब स्कूल बंद थे, तो हमने मध्याह्न भोजन योजना के लिए अभिभावकों को पैसे भेजने का फैसला किया था, लेकिन अब हमने छात्रों को छह महीने तक सूखा राशन देने का निर्णय किया है।’
देश में कोविड-19 के मद्देनजर मार्च से स्कूल बंद है। 15 अक्टूबर को कुछ राज्यों में आंशिक रूप से स्कूल खोले गए थे। दिल्ली सरकार ने हालांकि कहा है कि कोरोना वायरस का टीका आने तक राष्ट्रीय राजधानी में स्कूल नहीं खुलेंगे।
यहां पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी बताया कि मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश पर ही दिल्ली के सरकारी स्कूलों का ढांचा तैयार हुआ है और सरकारी स्कूलों के बच्चों को भी अच्छे स्कूल में पढ़ने का मौका मिल रहा है।
सिसोदिया ने कहा कि कोरोना की वजह से शिक्षा को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है और इसकी भरपाई कोई वैक्सीन नहीं कर सकती। उन्होंने कहा मैं रोज प्रार्थना करता हूं कि जल्द ही कोरोना की ये महामारी खत्म हो और सब ठीक हो।