दिल्ली: लगातार तीसरे दिन भी जारी रही हल्की बारिश, कल से राहत मिलने की उम्मीद

प्रादेशिक मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी का न्यूनतम तापमान सामान्य से छह अधिक 13.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं,अधिकतम तापमान सामान्य से एक अधिक 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटों में 4.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
वहीं, सुबह नौ बजे से लेकर शाम साढ़े पांच बजे तक 1.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इस वजह से हवा में पिछले 24 घंटे में नमी का अधिकतम स्तर 100 फीसदी और न्यूनतम 83 फीसदी रहा। पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक बारिश जफरपुर में 22 मिलीमीटर रही। इसके बाद नजफगढ़ में 17 मिलीमीटर, पालम में 12 मिलीमीटर व आया नगर में 8.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
स्काईमेट वेदर के प्रमुख मौसम विज्ञानी महेश पलावत के अनुसार, बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो रहा है। इस वजह से अब दिल्ली को ठंड की ठिठुरन के बीच बारिश से राहत मिलेगी। बृहस्पतिवार से एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की भी संभावना है। हालांकि, इसका असर दिल्ली में देखने को नहीं मिलेगा जिससे बारिश होने की संभावना नहीं है। उन्होंने बताया कि आगामी 10 जनवरी तक दिल्ली वासियों को अधिक सर्दी से राहत मिलेगी। इसके बाद न्यूनतम तापमान में कमी आना शुरू होगी जिससे जनवरी की सर्दी का एहसास होगा।
गौरतलब है कि रविवार को 25.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। वहीं, नए साल के पहले दिन शुक्रवार को राजधानी का न्यूनतम रिकॉर्ड तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो पिछले 15 सालों में सबसे कम था।
दिल्ली- एनसीआर की हवा दूसरे दिन भी साफ
लगातार हो रही बारिश की वजह से दिल्ली- एनसीआर की हवा लगातार दूसरे दिन भी साफ दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 140 दर्ज किया गया। वहीं, गुरुग्राम की हवा महज 83 अंकों के साथ सबसे साफ दर्ज की गई।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु मानक संस्था सफर के अनुसार, मौसमी परिस्थितियों की वजह से हवा की स्थिति बेहतर बनी हुई है। आगामी 24 घंटे में वायु गुणवत्ता सूचकांक औसत से बहुत खराब श्रेणी में पहुंच सकता है। आगामी सात और आठ जनवरी को हवा की स्थिति बिगड़ने की संभावना बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में पीएम10 का स्तर 97 और पीएम 2.5 का स्तर 66 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया। पीएम10 का स्तर 100 से कम और पीएम 2.5 का स्तर 60 से कम होने पर सुरक्षित माना जाता है।
दिल्ली- एनसीआर के आंकड़े
दिल्ली 140
फरीदाबाद 138
गाजियाबाद 148
ग्रेटर नोएडा 120
नोएडा 149
गुरुग्राम 83