दिल्ली में नगर कीर्तन आज, इन रास्तों पर जाने से बचें

ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्ते से गुजरने की सलाह दी है। साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल करें। पुलिस ने स्टेशन और बस अड्डा जाने वाले लोगों से घर से पहले ही निकालने की सलाह दी है।
यातायात पुलिस उपायुक्त मंदीप सिंह रनधावा ने बताया कि कीर्तन सुबह 9.30 बजे नई दिल्ली के गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब से शुरू होकर देर शाम हरिनगर के गरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पर जाकर खत्म होगा।
इन रास्तों पर जाने से बचे
गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब, तालकटोरा रोड, शंकर रोड, राजेन्द्र नगर, पटेल नगर, रणजीत नगर, शादीपुर डिपो, मोती नगर, नजफगढ़ रोड, कीर्ति नगर, रमेश नगर, राजा गार्डन, राजौरी गार्डन, सुभाष नगर मोड़, तिलक नगर, जेल रोड।
इन रास्तों पर बसों को जाने की अनुमति नहीं
शंकर रोड, स्प्रींगडेल स्कूल(पूसा रोड), डीडीयू मार्ग, केजी मार्ग से फिरोजशाह रोड नहीं जाने दिया जाएगा। सी हैक्सागन से केजी मार्ग, सी हैक्सागन से अशोक रोड, अकबर रोड से सी हैक्सागन, जनपथ से मौलाना आजाद रोड और साइमन बोलिवर मार्ग से पंचशील मार्ग, 11 मूर्ति।
कनॉट प्लेस से इन जगहों पर बसें नहीं जाएगी
मौके पर हालत के मुताबिक बसें कनॉट प्लेस की तरफ जाने से 11 मूर्ति, तालकटोरा स्टेडियम, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग, पेशवा रोड, डीबीजी रोड, भवभुति मार्ग, सुनहरी मस्जिद, कृष्ण मेनन मार्ग, विवेका नंद मार्ग पर रोकी जाएगी।