दिल्ली में जल्द ही किराये की बाइक पर सैर करेंगे पर्यटक, मसौदा तैयार

अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली
Updated Mon, 18 Jan 2021 06:09 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
परिवहन विभाग के आधिकारिक सूत्र के मुताबिक इसके लिए मसौदा तैयार कर लिया गया है, लेकिन कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था। किराए पर बाइक सेवा की शुरुआत के लिए राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) की मंजूरी जरूरी होगा। आवेदकों को लाइसेंस जारी करने के लिए परमिट, बीमा कवर सहित न्यूनतम पांच बाइक के रखरखाव सहित दूसरे इंतजाम भी होना जरूरी होगा।
विभागीय अधिकारी के मुताबिक इस योजना के तहत बाइक ऑपरेटर्स को लाइसेंस जारी किए जाएंगे। इसके लिए यह भी जरूरी होगा कि आवेदकों के पास आवास, रखरखाव और मरम्मत के अलावा वाहन, सैनिटरी ब्लॉक, स्वागत कक्ष सहित 24 घंटे टेलीफोन कनेक्टिविटी हो। ऑपरेटर को पांच वर्ष के लिए लाइसेंस जारी किया जाएगा, लेकिन शुल्क अभी तय नहीं किया गया है।
बाइक ऑपरेटरों को सेवा का इस्तेमाल करने वाले पर्यटकों का अलग रिकॉर्ड रखना होगा। मसौदे के मुताबिक भारतीय और विदेशी नागरिकों के लिए अलग अलग ब्यौरा रखना होगा। लाइसेंस धारक विदेशी नागरिक या अप्रवासी भारतीय से विदेशी मुद्रा में किराया वसूल कर सकेंगे। अगर लाइसेंस के लिए तय शर्तों की अनदेखी होती है तो लाइसेंसिंग प्राधिकरण को ऑपरेटर का लाइसेंस रद्द करने का अधिकार होगा। इसके तहत बाइक के रखरखाव या यात्रियों से दुर्व्यवहार की शिकायत मिलने पर भी कार्रवाई की जा सकती है।