अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली, Updated Thu, 07 Jan 2021 03:03 PM IST
राजधानी दिल्ली के हिस्सों में गुरुवार को ‘मध्यम’ स्तर का कोहरा छाए रहने की वजह से दृश्यता घट कर 300 मीटर हो गई। वहीं न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले तकरीबन चार सप्ताह में सबसे ज्यादा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि ‘मध्यम’ स्तर का कोहरा छाए रहने की वजह से पालम में दृश्यता घट कर 300 मीटर हो गई, जबकि सफदरजंग में यह 500 मीटर दर्ज की गई।