दिल्ली में कोरोना वायरस के 384 संक्रमितों की पुष्टि, 12 की मौत, 727 स्वस्थ घोषित

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Mon, 04 Jan 2021 06:48 PM IST
दिल्ली में कोरोना वायरस
– फोटो : pti
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
Delhi reports 384 new #COVID19 cases, 727 recoveries and 12 deaths in the last 24 hours, as per Delhi Health Department
Total cases: 6,27,256
Total recoveries: 6,11,970
Death toll: 10,597
Active cases: 4,689 pic.twitter.com/B96ZatpZZL
— ANI (@ANI) January 4, 2021
दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस की 50288 जांच की गई हैं। इसमें 30296 आरटी-पीसीआर जांच और 19992 रैपिड एंटीजन जांच शामिल हैं। राजधानी में अब तक कुल 89,26,806 कोरोना जांच की गई हैं।
दिल्ली में अब तक कुल 6,27,256 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसमें से 6,11,970 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना वायरस से राजधानी में अब तक कुल 10597 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अभी कुल 4689 सक्रिय मरीज हैं। इसमें से कुल 2426 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी में अभी पॉजिटिविटी रेट 7.03 प्रतिशत है। जबकि मृत्यु दर 1.69 प्रतिशत दर्ज किया गया है।