दिल्ली में आज भी कई इलाकों में बारिश, बढ़ गई ठिठुरन, हरियाणा में भी होगी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sun, 03 Jan 2021 06:45 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर सक्रिय हो गया है। इस वजह से दिल्ली- एनसीआर में बारिश रिकॉर्ड की जा रही है। आगामी दिनों में भी बारिश की संभावना है। इस वजह से न्यूनतम तापमान के 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की भी संभावना बनी हुई है।
गौरतलब है कि नए साल की सुबह पिछले 15 सालों में 1.1 डिग्री सेल्सियस के न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडी रही थी। वहीं, दृश्यता का स्तर भी 0 मीटर दर्ज किया गया था इससे पहले 8 जनवरी 2006 को न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस रहा था। वहीं, अब तक का रिकॉर्ड तापमान जनवरी 1935 में दर्ज किया गया था जबकि पिछले वर्ष जनवरी में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस रहा था। मौसम विभाग के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आगामी 6 जनवरी तक न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी।
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश हो सकती है।
Thunderstorm with light to moderate intensity rainfall to occur over some parts of South-Delhi (Ayanagar, Deramandi, Tughalkabad ), and some districts of Haryana: India Meteorological Department
— ANI (@ANI) January 3, 2021