दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट पर अफगान नागरिक साढ़े चार करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Updated Sat, 02 Jan 2021 09:40 PM IST
यात्री के पेट से बरामद किए गए पैलेट
– फोटो : ANI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
A total of 89 plastic pellets containing 635.5 gms of narcotics, suspected to be heroin, seized from an Afghan National at IGI Airport. Pellets were concealed in the lower abdomen & recovered through a medical procedure. Afghan national arrested: Customs Dept, IGI Airport, Delhi pic.twitter.com/GEPS7ZPqj6
— ANI (@ANI) January 2, 2021
विभाग के अनुसार मेडिकल जांच के दौरान इस यात्री के पेट में कुछ संदिग्ध दिखा दिया। मेडिकल प्रक्रिया के जरिए इसके पेट से प्लास्टिक के 89 पैलेट निकाले गए जिससे 635.5 ग्राम हेरोइन बराम हुई। इस हेरोइन की कीमत करीब साढ़े चार करोड़ रुपये है।
वहीं, एक अन्य मामले में 16 आईफोन की तस्करी में एक अन्य यात्री को गिरफ्तार किया गया है। इस यात्री को दुबई से शनिवार को आईजीआई पहुंचने पर गिरफ्तार किया गया। इसके सामान की तलाशी लेने पर 16 आईफोन बरामद हुए। इनमें से आठ 512 और आठ 256 जीबी मेमोरी के हैं। इस आरोपी ने अपनी पिछली यात्राओं के दौरान करीब साढ़े 16 लाख रुपये के फोन तस्करी की बात स्वीकार की है।