दिल्लीवालों को दो-तीन दिन के लिए मिल सकती है ठंड से राहत, एनसीआर की हवा खराब, गाजियाबाद में दमघोंटू हालात

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Updated Sun, 03 Jan 2021 03:58 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
प्रादेशिक मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी का न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य रहा। न्यूनतम 7 और अधिकतम 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। शाम 5:30 बजे तक 1.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। पिछले 24 घंटे में हवा में नमी का अधिकतम स्तर 100 फ़ीसदी और न्यूनतम 54 फ़ीसदी दर्ज हुआ। लोदी रोड इलाके में 1.2, जाफरपुर में 1, नजफगढ़ में 1 मिलीमीटर और अन्य इलाकों में आंशिक बारिश दर्ज की गई। तापमान में अधिक नमी से सफदरजंग में सुबह 201 मीटर दृश्यता के साथ कोहरा औसत श्रेणी का रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली-एनसीआर में बारिश रिकॉर्ड की जा रही है। मौसम विभाग के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 6 जनवरी तक न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी। नए साल की सुबह पिछले 15 साल में 1.1 डिग्री सेल्सियस के न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडी रही थी। इस दौरान दृश्यता का स्तर 0 मीटर दर्ज हुआ था। इससे पहले 8 जनवरी 2006 को न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस रहा था। अब तक का सबसे कम तापमान जनवरी 1935 में माइनस 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
हवा गंभीर श्रेणी में बरकरार, गाजियाबाद में सबसे खराब
लगातार दूसरे दिन गुरुग्राम को छोड़कर दिल्ली-एनसीआर की हवा गंभीर श्रेणी में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शनिवार को राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) औसत 443 दर्ज किया गया। सबसे दमघोंटू हवा गाजियाबाद की रही। सफर के अनुसार, मौसमी हालात की वजह से प्रदूषण बढ़ रहा है। अगले दो दिन में एक्यूआई में कुछ सुधार होगा और यह बहुत खराब श्रेणी से खराब श्रेणी में पहुंच सकता है। पिछले 24 घंटे में प्रदूषण के लिए जिम्मेदार तत्व पीएम10 440 और पीएम2.5 295 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया। पीएम10 100 से कम और पीएम 2.5 60 से कम सामान्य स्तर है।
हवा के हालात (AQI)
फरीदाबाद 415
गाजियाबाद 462
ग्रेटर नोएडा 450
गुरुग्राम 336
नोएडा 448
दिल्ली 443