दादरी में चावल व्यापारी से बदमाशों ने 13 लाख रुपये लूटे, शोर मचाने पर दी जान से मारने की धमकी

संवाद न्यूज एजेंसी, दादरी
Updated Wed, 30 Dec 2020 09:31 PM IST
मौके पर जांच करने पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
घटना की सूचना पाकर पुलिस अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। घटना की रिपोर्ट अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दर्ज कराई गई है। पुलिस के अनुसार नगर स्थित जारचा रोड तिराहे के पास राकेश कुमार अग्रवाल की चावल की थोक दुकान व गोदाम है।
राकेश कुमार अग्रवाल गाजियाबाद में रहते हैं। रोजाना स्विफ्ट कार से दादरी आते- जाते हैं। बुधवार को दोपहर करीब तीन बजे चावल व्यापारी राकेश कुमार अग्रवाल अपनी स्विफ्ट कार में चालक के साथ दुकान से गाजियाबाद की तरफ जा रहे थे।
जैसे ही बिसाहड़ा रोड से नगर बाइपास पर होते हुए गोशाला के पास पहुंचे तो नकाबपोश बाइक सवार दो बदमाशों ने बाइक को कार के आगे लगाकर कर रोक लिया। दूसरी बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारने धमकी दी। कार का दरवाजा खोलकर कार में रखी 13.20 लाख रुपये की नगदी लूट लिए।
विरोध करने पर गोली मारने की धमकी दे दी। व्यापारी ने किसी तरह जान बचाई। बदमाश रुपये लेकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने पर घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार भी मौके पर पहुंचे गए।
उनके अलावा डीसीपी, एसीपी समेत पुलिस बल पहुंच गया। पीड़ित व्यापारी के पास नगर के अन्य व्यापारी भी पहुंच गए। व्यापारी ने पुलिस कोतवाली जाकर घटना की शिकायत दी। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।
दादरी में 13 लाख रुपये की लूट में डीसीपी तृतीय क्षेत्र का बयान
व्यापारी से लूट के मामले में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस लुटेरों की तलाश में लगी हुई है।
-राजेश कुमार सिंह, डीसीपी तृतीय क्षेत्र ग्रेटर नोएडा