खालिस्तान हैंडलर भिखारीवाल गिरफ्तार, स्पेशल सेल ने एयरपोर्ट से दबोचा, पूछताछ जारी

अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली
Updated Fri, 01 Jan 2021 04:09 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
वह खालिस्तान के खिलाफ आवाज उठाने वाले 8 से ज्यादा लोगों की हत्या या उन पर हमला करा चुका था। हाल ही में उसने पंजाब में शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह संधू की हत्या कराई थी। स्पेशल सेल ने उसे बृहस्पतिवार को कोर्ट में पेश कर 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
स्पेशल सेल ने दिसंबर की शुरुआत में पंजाब के दो शूटर गुरजीत सिंह और सुखदीप सिंह उर्फ भूरा और जम्मू कश्मीर के हिजबुल मुजाहिदीन के तीन कथित आतंकियों शब्बीर अहमद, रियाज अहमद और मो. अयूब पठान को गिरफ्तार किया था। पंजाब के शूटरों ने खुलासा किया था कि दुबई में बैठे सुख भिखारीवाल के कहने पर शौर्य चक्र विजेता की हत्या की गई थी।
पांचों की गिरफ्तारी के बाद खालिस्तान और आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का गठजोड़ सामने आया था। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की पहल के बाद सुख भिखारीवाल को दुबई में 8 दिसंबर को हिरासत में ले लिया था। खालिस्तान हैंडलर बृहस्पतिवार सुबह करीब 9 बजे आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचा। स्पेशल सेल की टीम ने उसे आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया।
खुफिया एजेंसियां और स्पेशल सेल के अधिकारी भिखारीवाल से पूछताछ कर रहे हैं। स्पेशल सेल के अधिकारियों के मुताबिक शुरुआती पूछताछ में उसने आईएसआई के इशारे पर पंजाब समेत कई जगहों पर टारगेट किलिंग की बात स्वीकार की है। स्पेशल सेल उसके खालिस्तान कनेक्शन को खंगाल रही है। पूछताछ में नाभा जेल से गैंगस्टर को भगाने में भी नाम आ रहा है।
खालिस्तान और आईएसआई के नेटवर्क का कर सकता है खुलासा
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि भिखारीवाल से आईएसआई व खालिस्तान के नेटवर्क के बारे में अहम जानकारियां मिल सकती हैं। यही नहीं पूछताछ में खालिस्तान व आईएसआई की आगे की रणनीति का भी पता लग सकता है।
दुबई में हुलिया बदलकर रह रहा था
स्पेशल सेल के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुख भिखारीवाल अपना हुलिया बदलकर दुबई में रह रहा था। उसने दाढ़ी बढ़ा ली थी। दुबई पुलिस ने उसे उसके फ्लैट से हिरासत में लिया था।
अमर उजाला ने सबसे पहले जानकारी दी थी
अमर उजाला ने 9 दिसंबर को यह खबर प्रकाशित की थी कि खालिस्तान हैंडलर सुख भिखारीवाल को दिल्ली पुलिस व केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की पहल पर दुबई में हिरासत में ले लिया गया है। अलग-अलग एजेंसियां केंद्र सरकार से सहयोग से उसे डिपोर्ट करने की प्रक्रिया पूरी कर रही थीं।