अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Updated Sun, 17 Jan 2021 06:34 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी – फोटो : AMAR UJALA
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर्यटन स्थल तक देशभर के सैलानियों के लिए रेल सेवा शुरू की जा रही है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन समेत आठ स्टेशनों से केवडिय़ा के लिए चलने वाली ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे ताकि दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा को पर्यटक देख सके।
केवडिय़ा में नर्मदा तट पर स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर्यटकों के लिए खुल गया है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा है। दुनिया की सबसे ऊंची इस प्रतिमा को देखने के लिए कई रूट से ट्रेन रविवार से चलेंगी। इसके तहत दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 20946 नई ट्रेन केवडिय़ा के लिए रविवार सुबह 11 बजे रवाना होगी।
इस मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, डॉ. हर्षवर्धन, डॉ. सुब्रह्मन्यम जयशंकर समेत कई लोग उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए भी केवडिया से ट्रेन चलाई जाएंगी। इसके बाद यह ट्रेन वाराणसी-केवडिया-वाराणसी के बीच चलेगी। इसके अलावा दादर, अहमदाबाद, रीवा, चैन्नई, वडोदरा प्रतापनगर से भी केवडिय़ा के लिए चलने वाली ट्रेन को प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। इस रूट पर भी रेलवे 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने की तैयारी में है।
सार
पटेल की प्रतिमा का दीदार करने के लिए कई दिशाओं से चलेगी ट्रेन
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए दिल्ली से आज चलेगी नई ट्रेन
निजामुद्दीन से चलने वाली केवडिय़ा एक्सप्रेस ट्रेन को प्रधानमंत्री वर्चुअली हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे
निजामुद्दीन स्टेशन पर केंद्रीय रेल मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, विदेश मंत्री मौजूद रहेंगे
विस्तार
केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर्यटन स्थल तक देशभर के सैलानियों के लिए रेल सेवा शुरू की जा रही है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन समेत आठ स्टेशनों से केवडिय़ा के लिए चलने वाली ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे ताकि दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा को पर्यटक देख सके।
केवडिय़ा में नर्मदा तट पर स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर्यटकों के लिए खुल गया है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा है। दुनिया की सबसे ऊंची इस प्रतिमा को देखने के लिए कई रूट से ट्रेन रविवार से चलेंगी। इसके तहत दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 20946 नई ट्रेन केवडिय़ा के लिए रविवार सुबह 11 बजे रवाना होगी।
इस मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, डॉ. हर्षवर्धन, डॉ. सुब्रह्मन्यम जयशंकर समेत कई लोग उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए भी केवडिया से ट्रेन चलाई जाएंगी। इसके बाद यह ट्रेन वाराणसी-केवडिया-वाराणसी के बीच चलेगी। इसके अलावा दादर, अहमदाबाद, रीवा, चैन्नई, वडोदरा प्रतापनगर से भी केवडिय़ा के लिए चलने वाली ट्रेन को प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। इस रूट पर भी रेलवे 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने की तैयारी में है।