*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं कालका जी विधायक आतिशी ने आरोप लगाया है कि आप कार्यकर्ता जीतू सैनी व पार्किंग ठेकेदार सुधीर बिधूड़ी के साथ भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के सहयोगियों ने मारपीट की है। इस मामले में बुधवार को आतिशी ने साउथ ईस्ट डीसीपी से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने दोनों ही मामलों में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं होने और आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने पर कड़ी नाराजगी जताई। साथ ही उन्होंने पुलिस कमिश्नर को इस संबंध में एक पत्र भी लिखा है।
आतिशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अपने पत्र में उन्होंने सांसद रमेश बिधूड़ी, उनके बेटे, हिमांशु बिधूड़ी और मनीष बिधूड़ी के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की। आतिशी के मुताबिक, पुलिस वालों ने हमें बताया है कि उन पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दबाव है और इस दबाव की वजह से वो कोई कार्रवाई नहीं कर सकते।
आतिशी ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई नहीं होती है, तो यह साफ हो जाएगा कि केंद्रीय गृहमंत्री के सीधे आदेश से पुलिस पर दबाव बनाकर भाजपा के गुंडों को बचाया जा रहा है, ताकि उनकी गुंडागर्दी इसी तरह चलती रहे।
आतिशी ने पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि वह इस मुद्दे को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और अविलंब आवश्यक जांच और गिरफ्तारियां शुरू करें। साथ ही चेतावनी भी दी कि ऐसा नहीं होने की सूरत में वह न्यायिक मंचों की मदद लेंगी।
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं कालका जी विधायक आतिशी ने आरोप लगाया है कि आप कार्यकर्ता जीतू सैनी व पार्किंग ठेकेदार सुधीर बिधूड़ी के साथ भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के सहयोगियों ने मारपीट की है। इस मामले में बुधवार को आतिशी ने साउथ ईस्ट डीसीपी से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने दोनों ही मामलों में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं होने और आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने पर कड़ी नाराजगी जताई। साथ ही उन्होंने पुलिस कमिश्नर को इस संबंध में एक पत्र भी लिखा है।
आतिशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अपने पत्र में उन्होंने सांसद रमेश बिधूड़ी, उनके बेटे, हिमांशु बिधूड़ी और मनीष बिधूड़ी के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की। आतिशी के मुताबिक, पुलिस वालों ने हमें बताया है कि उन पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दबाव है और इस दबाव की वजह से वो कोई कार्रवाई नहीं कर सकते।
आतिशी ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई नहीं होती है, तो यह साफ हो जाएगा कि केंद्रीय गृहमंत्री के सीधे आदेश से पुलिस पर दबाव बनाकर भाजपा के गुंडों को बचाया जा रहा है, ताकि उनकी गुंडागर्दी इसी तरह चलती रहे।
आतिशी ने पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि वह इस मुद्दे को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और अविलंब आवश्यक जांच और गिरफ्तारियां शुरू करें। साथ ही चेतावनी भी दी कि ऐसा नहीं होने की सूरत में वह न्यायिक मंचों की मदद लेंगी।