सोनिया, मायावती को ‘भारत रत्न‘ की मांग पर नीतीश की चुटकी, बोले- पहले ही दिलवा देते

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Wed, 06 Jan 2021 06:01 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व बसपा प्रमुख मायावती को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न‘ देने की मांग उठी है। इस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को चुटकी ली है।
दरअसल उत्तराखंड के पूर्व सीएम व वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने मंगलवार को यह मांग की थी। पत्रकारों ने जब इस पर नीतीश कुमार की राय जानी तो, उन्होंने चुटीले अंदाज में कहा, ‘सब लोगों को मांग करने का अधिकार है, उन लोगों के पास तो पहले सरकार थी, आज मांग कर रहे हैं, पहले ही दिलवा देते।‘
सब लोगों को मांग करने का अधिकार है, उन लोगों के पास तो पहले सरकार थी, आज मांग कर रहे हैं, पहले ही दिलवा देते : बिहार CM नीतीश कुमार, मायावती और सोनिया गांधी के लिए भारत रत्न की मांग पर pic.twitter.com/VsiXKwjnf3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2021
हरीश रावत ने मांग करते हुए कहा था…
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने ट्वीट कर कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व बसपा प्रमुख मायावती दोनों ही प्रखर राजनीतिक व्यक्तित्व हैं। उनकी राजनीति से सहमत या असहमत हुआ जा सकता है। रावत ने लिखा, ‘इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि सोनिया जी ने भारतीय महिला की सामाजिक गरिमा और सामाजिक समर्पण व जनसेवा के मापदंडों को नई ऊंचाई व गरिमा प्रदान की है। मायावती जी ने वर्षों से पीड़ित-शोषित लोगों के मन में एक अद्भुत विश्वास का संचार किया है। भारत सरकार को चाहिए कि इस वर्ष इन दोनों को भारत रत्न देकर अलंकृत करे।‘ रावत के इस ट्वीट के सियासी निहितार्थ भी खोजे जा रहे हैं।