बिहार : सीएम नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर हैं उनके ज्यादातर मंत्री, जानिए उनकी कुल संपत्ति

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Fri, 01 Jan 2021 11:16 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
नीतीश कुमार के पास 57 लाख रुपये की संपत्ति
बात करें मुख्यमंत्री की तो, नीतीश कुमार के पास चल और अचल संपत्ति मिलाकर कुल 57 लाख रुपये की चल संपत्ति है। इसमें 12 गायों और छह बछड़ों से लेकर कंप्यूटर, एसी, कूलर और कसरत करने के लिए ट्रेड मिल और एक्सरसाइड साइकिल तक शामिल हैं। हालांकि उनके बेटे निशांत कुमार के पास उनसे ज्यादा संपत्ति है।
रामसूरत कुमार सबसे अमीर मंत्री
निशांत कुमार के पास तीन करोड़ की संपत्ति है, जिसमें पैतृक संपत्ति मिलाकर सभी तरह की संपत्ति है। इसमें दिलचस्प बात यह है कि मुख्यमंत्री से ज्यादा अमीर उनके ज्यादातर मंत्री हैं। राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामसूरत कुमार सबसे धनवान मंत्री हैं। उनके पास 17 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है।
इसके बाद पशु संसाधन मंत्री मुकेश सहनी हैं, इनके और इनकी पत्नी के नाम दस करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसके बाद जिवेश कुमार के पास 3.57 करोड़ रुपये, संतोष कुमार सुमन के पास 2.11 करोड़ रुपये और तारकिशोर प्रसाद के पास 1.48 करोड़ रुपये की संपत्ति है। मुख्यमंत्री के बेटे के नाम पर पैतृक गांव नालंदा जिले के कल्याणबीघा में छह एकड़ जमीन हैं। मौजूदा समय में इस जमीन का मूल्य बढ़कर एक करोड़ 18 लाख रुपये के करीब हो गया है।
इसके अलावा निशांत कुमार के पास पटना के कंकड़बाग में पीसी हाउसिंग सोसाइटी में जमीन हैं। इसके अलावा भी निशांत के पास एक दो संपत्ति और भी हैं। इस तरह उनके पास कुल मिलाकर एक करोड़ 48 लाख 81 हजार रुपये की अचल संपत्ति है।
नीतीश कुमार के पास 35,885 रुपये कैश
पिछले साल के मुकाबले इस साल नीतीश कुमार के पास नकद में पांच हजार रुपये की कमी देखी गई है, जबकि अचल संपत्ति की कीमत बढ़ गई है। मुख्यमंत्री के पास इस समय 35,885 रुपये कैश के तौर पर हैं। सीएम के तीनों बैंकों में करीब 34,000 रुपये जमा हैं।
इसके अलावा मुख्यमंत्री 2015 मॉडल की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार की सवारी करते हैं, जिसकी कीमत 11.32 लाख रुपये है। जबकि बेटे के पास 2016 मॉडल की हुंडई ग्रांड आइ-10 कार है। इसकी कीमत 6.40 लाख है। इसके अलावा मुख्यमंत्री 98,000 की दो सोने और एक चांदी की अंगूठी पहनते हैं। जबकि बेटे के पास 20 लाख के चांदी के सिक्के और बर्तन हैं।