बिहार: भोजपुर में 70 साल के बुजुर्ग की मौत के बाद हंगामा, पुलिस पर पीट-पीटकर मारने का आरोप

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
बिहार के भोजपुर जिले में पुलिस की पिटाई से बुजुर्ग की मौत होने का परिवार ने आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने 70 साल के एक बुजुर्ग की इतनी पिटाई की कि उसकी मौत हो गई।
बुजुर्ग की मौत के बाद अगिआंव बाजार में लोगों ने जमकर बवाल काटा और पूरे बाजार को बंद करवा दिया। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि तेलार गांव में अवैध शराब का धंधा होता है। शुक्रवार रात पुलिस दीवार फांद कर तेलार गांव के एक घर में घुस गई। लोगों ने डाकू गिरोह समझकर शोर मचा दिया।
शोर सुनकर गांव के लोग इकट्ठे हो गए और पथराव करने लगे। इस पथराव में कुछ पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आईं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि इसके बाद पुलिस ने घर में घुसकर लोगों को घसीट-घसीट कर बाहर निकाला और पीटा। इसी पिटाई के दौरान बुजुर्ग की मौत हुई।