बिहार: जदयू छात्र नेता को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Sun, 17 Jan 2021 09:53 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
यह घटना राजधानी पटना के बाढ़ के बख्तियारपुर थाना के केवल बीघा घंघ पंचायत की है। यहां शनिवार देर रात को अपराधियो ने जदयू छात्र नेता आलोक तेजस्वी को निशाना बनाते हुए फायरिंग की गई। गोली लगने से आलोक बुरी तरह से घायल हो गए हैं। उन्हें गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें- बिहार में कहां है सुशासन? आज वैशाली में वकील की हत्या, कार की सीट बेल्ट से लटका मिला शव
जानकारी के अनुसार, घटना रात को करीब 11 बजकर 30 मिनट पर घटित हुई। घर के बाहर फायरिंग की खबर मिलने पर छात्र नेता जब बाहर आए तो इस दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी जो उनके जबड़े में लगी। गोली लगने से घायल हुए आलोक को परिजनों ने आनन-फानन में पटना के निजी नर्सिंग होम भर्ती करवाया।
बाढ़ के एएसपी अंबरीश राहुल ने कहा कि गोली मारने का आरोप आलोक के पड़ोस में रहने वाले लोगों पर है। वहीं छात्र नेता का ऑपरेशन कर दिया गया है। पीड़ित युवा छात्र जदयू के उपाध्यक्ष भी बताए जा रहे हैं। घटना के पीछे का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस गोली मारने वालों के परिजनों को पकड़कर थाने लाई है।