पटना: पिस्टल दिखाकर प्रेमी ने प्रेमिका के भाई को किया अगवा, कहा- प्यार से मिला दो तब जाने दूंगा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Sun, 17 Jan 2021 09:36 PM IST
पटना पुलिस की हिरासत में आरोपी विनय
– फोटो : सोशल मीडिया
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
पटना में एक सिरफिरे आशिक ने पागलपन की हद पार कर दी। असल में वो जिस लड़की से प्यार करता है, उसके घर वालों को दोनों के अफेयर की बात पता चल गई थी। ऐसे में लड़की के परिवार वालों ने उसे आरा से महाराष्ट्र भेज दिया था। इस बात पर वो बौखला गया और प्रेमिका कहां पर है, ये जानने के लिए उसने एक प्लान बनाया। हालांकि, उसका प्लान उसी पर भारी पड़ गया और उसे जेल जाना पड़ा।
पुलिस ने आरोपी की पहचान विनय के रूप में की है। विनय और उसकी प्रेमिका आरा के ही एक कॉलेज में बीए की पढ़ाई करते थे। उनके प्यार के बारे में जब लड़की के घर वालों को पता चला तो उन्होंने उसे महाराष्ट्र भेज दिया। बता दें, लड़की का परिवार मूल रूप से महाराष्ट्र के एक जिले का रहने वाला है लेकिन अब कई वर्षों से पूरा परिवार आरा में ही बस गया है।
विनय ने अपने प्लान के तहत प्रेमिका के भाई को किसी तरह अपने पास बुलाया लिया। इसके बाद उसने पिस्टल दिखाकर उसके भाई को बाइक चलाने पर मजबूर किया। विनय उसे जबरदस्ती पटना ले गया। इसके बाद उसने प्रेमिका के घर वालों को फोन कर धमकाया कि उसे उसके प्यार से मिला दिया जाए तभी वो उनके बेटे को छोड़ेगा। यह बात सुनते ही युवती के घर वालों ने भोजपुर पुलिस को मामले की सूचना दी। भोजपुर पुलिस की सूचना पर पटना पुलिस ने विनय और युवती के भाई को पटना जंक्शन के पास पकड़ लिया।
युवती के भाई ने पुलिस को बताया कि पटना आने के बाद विनय उस पर बहन को पटना बुलाने के लिए दबाव बना रहा था। युवती के परिजन जब पटना पहुंचे तो उन्होंने मामले में कोतवाली थाने में विनय सिन्हा के खिलाफ आर्म्स एक्ट और अपहरण का केस दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।