खरमास के बाद राजद में टूट तय : भाजपा

भाजपा नेता भूपेंद्र यादव
– फोटो : ANI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए पूरी तरह से एकजुट है और आगामी पांच वर्षों तक नीतीश कुमार के नेतृत्व में भाजपा बिहार के विकास को आगे बढ़ाती रहेगी। यादव ने कहा कि बिहार की जनता ने भाजपा और जदयू की सरकार को चुना जिसका नतीजा सबके सामने है।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव भले ही मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का आवास घेरने की चेतावनी दे रहे हो लेकिन हकीकत यह है कि पूरे कोरोनाकाल के दौरान खुद नेता प्रतिपक्ष गायब रहे। राजद को इसके लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए।
मांझी ने इशारों में कहा, भाजपा ने नीतीश के खिलाफ साजिश रची
विधानसभा चुनाव में जदयू को कम सीट आने पर जदयू के नेताओं ने कार्यकारिणी की बैठक में खुलकर भाजपा की भूमिका का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि पता नहीं दोस्त कौन है और दुश्मन कौन। जदयू के बाद अब जीतन राम मांझी ने भी भाजपा की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं।
मांझी ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि राजनीति में गठबंधन धर्म को निभाना अगर सीखना है तो नीतीश कुमार से सीखा जा सकता है। गठबंधन में शामिल दल के आंतरिक विरोध और साजिशों के बावजूद उनका सहयोग करना नीतीश कुमार को राजनीतिक तौर पर महान बनाता है। नीतीश के जज्बे को मैं सलाम करता हूं। मांझी ने इशारों में जता दिया कि भाजपा ने नीतीश के खिलाफ साजिश रची, फिर भी वह सहयोग करते रहे।