सीतामढ़ी में रंगदारी मांगने पहुंचे दो बदमाशों को गांववालों ने पीट-पीटकर मार डाला

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
बिहार के सीतामढ़ी में रंगदारी मांगने पहुंचे दो बदमाशों को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। घटना सोनबरसा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि मयूरवा गांव के निवासी उपेंद्र यादव होमगार्ड के जवान होने के साथ-साथ व्यवसायी भी हैं। उपेंद्र से चार-पांच दिन पहले भी रंगदारी की मांग की गई थी। उसी रंगदारी के सिलसिले में दोनों बदमाश अपाचे पर सवार होकर होमगार्ड के जवान के सामने पहुंचे थे। जैसे ही बदमाशों ने हथियार से उपेंद्र को मारने की कोशिश की, उसने शोर मचा दिया। यह सुनकर गांव के लोग जमा हो गए और बदमाशों को घेर कर जमकर पीटा। गांव वालों ने अपराधियों को इतना पीटा कि उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों बदमाश नेपाली मूल के बताए जा रहे है।
सुपौल में मोबाइल चुराकर भाग रहे युवक की पिटाई
वहीं, सुपौल जिले में भी चोरी के आरोप में भीड़ द्वारा एक युवक की जमकर पिटाई का मामला सामने आया है। जिले के करजाइन बाजार स्थित एक मोबाइल दुकान से चोर मोबाइल चोरी कर भाग रहा था। इसी दौरान दुकानदार ने शोर मचा दिया। यह सुनकर आसपास के लोगों ने भाग रहे चोर को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। हालांकि, कुछ देर के बाद पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर उसकी जान बचाई।