महाकवि विद्यापति के नाम पर हो दरभंगा एयरपोर्ट का नाम: नीतीश कुमार

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा एयरपोर्ट के विकास व यात्री सुविधाओं के विस्तार को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सूरी की पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने एयरपोर्ट का नामकरण महाकवि विद्यापति के नाम पर करने की लंबित मांग की भी याद दिलाई है।
24 दिसंबर 2018 को एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान दरभंगा एयरपोर्ट का नाम विद्यापति एयरपोर्ट करने का प्रस्ताव दिया था। उन्होंने पत्र में लिखा कि यात्री सुविधाओं के मद्देनजर यहां स्थायी टर्मिनल भवन के निर्माण के लिए एयरफोर्स की चिन्हित भूमि को दरभंगा एयरपोर्ट को अविलंब हस्तांतरित करने हेतु केंद्र सरकार के स्तर से कार्रवाई करें। राज्य सरकार द्वारा एयरफोर्स के लिए 31 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की धनराशि आवंटित कर दी गई है।