बिहार से जल्द होगा जदयू का सफाया: तेज प्रताप

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बिहार में शुरू से ही इनका सफाया हो रहा है।
यही कारण है कि इस बार विधानसभा में इनकी पार्टी आधी सीटों पर सिमट के रह गई। पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने रांची जा रहे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव नालंदा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में हुए राजनीतिक उठापटक को लेकर कहा कि बिहार में भी बहुत जल्द जदयू का सफाया होने वाला है।
कहा जा सकता है कि इनकी पतन की शुरुआत अरुणाचल प्रदेश से हो चुकी है। तेज प्रताप यादव ने आगे कहा कि जनता दल यूनाइटेड पूरी तरह से खंडित होकर टूट चुका है। नीतीश कुमार ने जो फैसला लिया है बहुत गलत फैसला लिया है। उन्होंने खुद अपनी पीठ में छुरा मारने का काम किया है।