न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया
Updated Mon, 04 Jan 2021 08:03 PM IST
पूर्णिया के डीएम राहुल कुमार के दोस्त गौरव को अंगूठी देतीं केएफसी की मैनेजर सुमन। – फोटो : Twitter
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
बिहार के पूर्णिया जिले के डीएम राहुल कुमार के लिए नए साल की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। दरअसल, उन्होंने अपनी सगाई की अंगूठी खो दी और उन्हें यह अंदाजा तक नहीं था कि उनकी अंगूठी आखिर कहां गिर गई। ऐसे में डीएम साहब ने दो जनवरी की रात करवटें बदल-बदलकर काटी, लेकिन तीन जनवरी की सुबह उनके लिए खुशनुमा संदेश लेकर आए। हुआ यूं कि डीएम साहब ने केएफसी में अपनी अंगूठी खो दी थी, जिसके फूड चेन के मैनेजर ने ईमानदारी दिखाते हुए लौटा दिया। इसके बाद डीएम राहुल कुमार ने ट्विटर पर केएफसी की मैनेजर की तारीफ के पुल बांध दिए।
जानकारी के मुताबिक, बिहार के पूर्णिया जिले के डीएम राहुल कुमार नए साल के मौके पर दिल्ली में थे। ऐसे में वह दो जनवरी को दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित केएफसी में खाना खाने गए थे। इस दौरान उन्होंने पार्टी एंजॉय की और अपने घर लौट गए। रात के वक्त उन्हें अपनी सगाई की अंगूठी गुम जाने का पता चला, जो कि उनकी अंगुली में नहीं थी। इसके बाद उनके होश ही उड़ गए और वह रातभर अंगूठी को लेकर परेशान होते रहे।
तीन जनवरी की सुबह भी डीएम राहुल कुमार अपनी अंगूठी ढूंढने में लगे थे। उस दौरान उन्हें केएफसी में अंगूठी मिलने का संदेश मिला। इसके बाद डीएम साहब की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दरअसल, खाना खाते वक्त उनकी अंगूठी केएफसी में ही गिर गई थी, जो बाद में फूड चेन की मैनेजर सुमन को मिली और उन्होंने वह अंगूठी डीएम साहब के दोस्त गौरव को सौंप दी।
अंगूठी मिलने की खुशी और केएफसी मैनेजर की ईमानदारी की बात डीएम राहुल कुमार ने ट्विटर पर भी साझा की। उन्होंने लिखा, ‘नए साल की शुरुआत उनके लिए एक सकारात्मक कहानी के साथ हुई है। कल मेरी सगाई की अंगूठी दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित केएफसी में गिर गई। आज आउटलेट की मैनेजर सुमन ने वह अंगूठी मेरे दोस्त गौरव को दे दी। ईमानदारी के लिए पूरे अंक।’
बिहार के पूर्णिया जिले के डीएम राहुल कुमार के लिए नए साल की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। दरअसल, उन्होंने अपनी सगाई की अंगूठी खो दी और उन्हें यह अंदाजा तक नहीं था कि उनकी अंगूठी आखिर कहां गिर गई। ऐसे में डीएम साहब ने दो जनवरी की रात करवटें बदल-बदलकर काटी, लेकिन तीन जनवरी की सुबह उनके लिए खुशनुमा संदेश लेकर आए। हुआ यूं कि डीएम साहब ने केएफसी में अपनी अंगूठी खो दी थी, जिसके फूड चेन के मैनेजर ने ईमानदारी दिखाते हुए लौटा दिया। इसके बाद डीएम राहुल कुमार ने ट्विटर पर केएफसी की मैनेजर की तारीफ के पुल बांध दिए।
ऐसे मिली अंगूठी खोने की जानकारी
जानकारी के मुताबिक, बिहार के पूर्णिया जिले के डीएम राहुल कुमार नए साल के मौके पर दिल्ली में थे। ऐसे में वह दो जनवरी को दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित केएफसी में खाना खाने गए थे। इस दौरान उन्होंने पार्टी एंजॉय की और अपने घर लौट गए। रात के वक्त उन्हें अपनी सगाई की अंगूठी गुम जाने का पता चला, जो कि उनकी अंगुली में नहीं थी। इसके बाद उनके होश ही उड़ गए और वह रातभर अंगूठी को लेकर परेशान होते रहे।
सुबह-सुबह मिली खुशखबरी
तीन जनवरी की सुबह भी डीएम राहुल कुमार अपनी अंगूठी ढूंढने में लगे थे। उस दौरान उन्हें केएफसी में अंगूठी मिलने का संदेश मिला। इसके बाद डीएम साहब की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दरअसल, खाना खाते वक्त उनकी अंगूठी केएफसी में ही गिर गई थी, जो बाद में फूड चेन की मैनेजर सुमन को मिली और उन्होंने वह अंगूठी डीएम साहब के दोस्त गौरव को सौंप दी।
डीएम साहब ने किया यह ट्वीट
अंगूठी मिलने की खुशी और केएफसी मैनेजर की ईमानदारी की बात डीएम राहुल कुमार ने ट्विटर पर भी साझा की। उन्होंने लिखा, ‘नए साल की शुरुआत उनके लिए एक सकारात्मक कहानी के साथ हुई है। कल मेरी सगाई की अंगूठी दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित केएफसी में गिर गई। आज आउटलेट की मैनेजर सुमन ने वह अंगूठी मेरे दोस्त गौरव को दे दी। ईमानदारी के लिए पूरे अंक।’
A positive story to start the #NewYear2021 Yesterday my engagement ring slipped off my finger at one of the @KFC_India shops in Connaught Place. Today the outlet manager Suman handed it over to my friend @GAURAVA23 with smile on her face. Full marks for honesty 👏👏 pic.twitter.com/1p8jRLKGcK